सागर (मप्र), 28 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाईं और एक भोजनालय में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी सागर जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह ने घटनास्थल पर सादे कपड़ों में मौजूद एक पुलिसकर्मी के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।
पुलिस निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में सरबजीत सिंह और तीन अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सागर-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर मंगलवार को हुई घटना के पांच दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा
रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.