नई दिल्ली: इन दिनों एक विडियो इस दावे के साथ बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है कि उसमें दिख रहा व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. दरअसल वीडियो में एक व्यक्ति योगासनों का अभ्यास करते हुए नज़र आ रहा है, ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो थोड़ा धुंधला है और उसने दाढ़ी भी रखी है..दावा किया जा रहा है कि नरेंन्द्र मोदी के चेहरे से समानता वाला यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और यह उनके जवानी के दिनों का ‘दुर्लभ वीडियो’ है.
आठ मिनट की इस क्लिप में एक कैप्शन है जिसमें लिखा है: ‘पीएम मोदी का दुर्लभ वीडियो जिसे देखकर आप हैरान रह जाएगें. योग साधना का उच्चतम स्तर.’
क्लिप को कई लोगों द्वारा साझा किया गया है, जिसमें भाजपा की युवा शाखा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मनोज गोयल भी शामिल हैं.
मंगलवार को इस क्लिप को साझा करते हुए, गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ‘योगी’ (एक योग गुरु) थे. उनके पोस्ट को अब तक 600 से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया गया है और 7,000 से अधिक लोग इसे अब तक देख चुके हैं.
योगऋषि प्रधानमंत्री @narendramodi जी का योगी रूप #yoga #Modi #PMModi pic.twitter.com/f0fVtkrglh
— Manoj Goel BJP (@ManojGoelBJP) November 24, 2020
विडियो को गुजरात के सुरेंद्रनगर के विधायक धनजी पटेल ने सोमवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी साझा किया.
कई अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने क्लिप को कई जगह पर साझा किया है. पुनीत शर्मा नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने वीडियो को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य का रहस्य ‘ध्यान, योग, प्राणायाम और कठिन व्यायाम’ है.
The secret of @narendramodi ji’s health at this age is that he did meditation, yoga, pranayama and hard exercise. pic.twitter.com/yUIOB4hFXm
— Puneet Sharma ?? (@iPuneetSharma) November 23, 2020
तथ्यों की जांच
दिप्रिंट ने पाया कि वीडियो में दिखाया गए व्यक्ति प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नहीं है, बल्कि प्रसिद्ध योग गुरु और अयंगर योग के संस्थापक, बीकेएस अयंगर हैं. वीडियो 2006 में YouTube पर अपलोड किया गया था और दावा किया गया है कि इसे 1938 में शूट किया गया था.
लंदन स्थित अयंगर योग संस्थान ‘प्रैक्टिस 1938’ शीर्षक से एक डीवीडी बेचते आ रहे हैं जिसें में एक युवा अयंगर का योग करते हुए एक वीडियो है. डीवीडी कवर में उल्लेख किया गया है कि डीवीडी में बीकेएस अयंगर के दुर्लभ विडियो हैं जिसमें वे कठिन योगासनों का सहजता से अभ्यास करते हुए दिखाई देते हैं. मूल वीडियो में अयंगर के शिक्षक, तिरुमलाई कृष्णमाचार्य भी हैं, लेकिन उस हिस्से को वायरल क्लिप से हटा दिया गया है.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)