scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशराजस्थान में रामकथा के दौरान पंडाल गिरा, 14 मरे और कई घायल

राजस्थान में रामकथा के दौरान पंडाल गिरा, 14 मरे और कई घायल

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के जसोल गांव में बहुत बड़ी संख्या में लोग रामकथा सुनने के लिए एकत्र हुए थे.

Text Size:

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को एक धार्मिक आयोजन में धूल भरी आंधी के कारण एक बहुत बड़े पंडाल के गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के जसोल गांव में बहुत बड़ी संख्या में लोग रामकथा सुनने के लिए एकत्र हुए थे. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या के बढ़ने की आशंका है.

बालोतरा के सब इंस्पेक्टर खेतराम ने आईएएनएस से कहा, ‘मरने वालों की सटीक जानकारी कुछ देर बाद ही दी जा सकेगी. अभी पुलिस का पूरा जोर घायलों को इलाज सुनिश्चित कराना और भीड़ पर काबू पाना है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में टेंट गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

वहीं इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बाड़मेर के जसोल में रामकथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

 

अशोक गहलोत ने यह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी बाड़मेर में हुए हादसे पर दुख जताया. बाड़मेर के जसोल में राम कथा के दौरान तेज आंधी से गिरे पांडाल हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार सुन बेहद दुःख हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को कष्ट की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करती हूं.

मेरी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि बाड़मेर हादसे में घायल हुए भाई-बहनों व उनके परिजनों की हरसंभव सहायता करें. साथ ही राज्य सरकार से निवेदन है कि मृतकों व घायलों के परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments