नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की यात्रा पर 23वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुतिन का वायु सेना स्टेशन, पालम पर पहुंचने पर स्वागत किया. दोनों नेता एक ही कार में सफर करते हुए 7, लोक कल्याण मार्ग (प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास) पहुंचे. बाद में मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक निजी डिनर भी होस्ट किया.
शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने पुतिन का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया, जहां रूसी राष्ट्रपति को औपचारिक स्वागत और त्रि-सेवाओं की गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.
















(इस फोटो गैलरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: भारत की खुफिया एजेंसियां भले आलोचना झेलती हों, लेकिन आतंक से निपटने में वही देश की असली ढाल हैं
