scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशट्रंप की भारत यात्रा का दूसरा दिन तस्वीरों के जरिए- राजघाट, राष्ट्रपति भवन से लेकर हैदराबाद हाउस तक

ट्रंप की भारत यात्रा का दूसरा दिन तस्वीरों के जरिए- राजघाट, राष्ट्रपति भवन से लेकर हैदराबाद हाउस तक

पोटस की दो दिवसीय यात्रा में राजघाट जाना भी शामिल रहा जहां वो अपनी पत्नी के साथ थे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के तौर पर पहली भारत यात्रा अभी जारी है. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप भी साथ भारत आए हैं. 24 फरवरी को पूरा परिवार अहमदाबाद में हवाई जहाज से उतरा जहां मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम का दौरा किया. ट्रंप आगरा स्थित ताजमहल देखने भी गए. बीती रात वो देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे.

पोटस की दो दिवसीय यात्रा में राजघाट जाना भी शामिल रहा जहां वो अपनी पत्नी के साथ थे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी. ट्रंप ने दिल्ली में साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे.

Defence Minister Rajnath Singh meets with Prime Minister Modi at Rashtrapati Bhawan moments before Trump's arrival | Praveen Jain | ThePrint
राष्ट्रपति भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
PM Modi and President Ram Nath Kovind await the arrival of President Trump | Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का इंतज़ार करते हुए | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
PM Modi and President Ram Nath Kovind welcomes POTUS to the presidential residence | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी और रामनाथ कोविंद पोटस का स्वागत करते हुए | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
President Ram Nath Kovind gives President Trump a nudge before he left the Rashtrapati Bhawan | Praveen Jain | ThePrint
राष्ट्रपति भवन से निकलने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
US First Lady Melania Trump enters the car as they leave for Raj Ghat | Praveen Jain | ThePrint
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए निकलती हुई | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
PM Modi at Hyderabad House just moments before he addressed the media | Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
President Trump's daughter Ivanka Trump and her husband Jared Kushner were also present at Hyderabad House | Praveen Jain | ThePrint
अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुश्नर के साथ हैदराबाद हाउस में | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
External Affairs Minister S. Jaishankar, Commerce Minister Piyush Goyal and Minister of Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan were part of the delegation present where extensive talks covering the entire spectrum of bilateral ties were held | Praveen Jain | ThePrint
अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुश्नर के साथ हैदराबाद हाउस में | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
Commerce Minister Piyush Goyal, Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan and NSA Ajit Doval at Hyderabad House | Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एनएसए अजीत डोभाल | प्रवीन जैन/दिप्रिंट
The MEA team, headed by S. Jaishankar moments before PM Modi's addressed the media | Praveen Jain | ThePrint
विदेश मंत्रालय की टीम प्रधानमंत्री मोदी के मीडिया संबोधन से पहले एस जयशंकर से बात करती हुई | प्रवीन जैन/दिप्रिंट

(अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments