scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशनोएडा में महिला ने किया वेज ऑर्डर, लेकिन मिली नॉनवेज बिरयानी, पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों को किया तलब

नोएडा में महिला ने किया वेज ऑर्डर, लेकिन मिली नॉनवेज बिरयानी, पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों को किया तलब

डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और महिला ने कोई बयान नहीं दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के पास एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी बिरयानी ऑर्डर करने वाली महिला द्वारा शिकायत किए जाने के सोशल मीडिया पर एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने सोमवार को रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया.

रविवार को इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में महिला ने रेस्टोरेंट पर नवरात्रि के दौरान जानबूझकर उन्हें नॉन-वेज खाना भेजने का आरोप लगाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

छाया शर्मा नाम की महिला ने डिलीवर की गई नॉनवेज बिरयानी दिखाते हुए कहा, “मैंने स्विगी से शाकाहारी बिरयानी मंगवाई थी. बिसरख सेक्टर 2 में स्थित इस रेस्टोरेंट का नाम ‘लखनऊ कबाब परांठा’ है. मुझे नॉनवेज बिरयानी मिली है.”

वे रोते हुए कहती हैं, “मैंने इसमें से एक-दो निवाला भी खाया है.” उन्होंने कहा, “मैं शुद्ध शाकाहारी लड़की हूं”. उन्होंने आरोप लगाया, “नवरात्रि के दौरान उन्होंने जानबूझकर यह भेजा है.”

महिला ने अपने ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने 4 अप्रैल को रेस्टोरेंट से ‘मुरादाबादी वेज बिरयानी’ मंगवाई थी. पोस्ट में हैशटैग हिंदू, शाकाहारी, पंडित और घोटाला है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “हमने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है”.

उन्होंने कहा, “वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके आधार पर हमने जांच शुरू की है. हमने रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया है.”

अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. डीसीपी ने यह भी कहा कि महिला ने भी कोई बयान नहीं दिया है.

जब दिप्रिंट ने ऑनलाइन सूचीबद्ध नंबर पर रेस्तरां को कॉल किया, तो मैसेज आया कि नंबर पर इनकमिंग कॉल सुविधा नहीं है.

महिला ने यह भी टिप्पणी की कि स्विगी पर रेस्तरां को “शुद्ध शाकाहारी” बताया गया था और यही कारण है कि उन्होंने वहां से शाकाहारी बिरयानी का ऑर्डर दिया था और बाद में वे खुद वहां गई और पाया कि वहां मांसाहारी खाना मिलता है.

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने रेस्तरां के कर्मचारियों से पूछा, तो उन्हें बताया गया कि प्रबंधक ने विशेष खाद्य पदार्थ को पैक करने का आदेश दिया था.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments