मुंबई, 25 मई (भाषा) पश्चिमी मुंबई में एक महिला और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए कथित तौर पर घर में आग लगाने के मामले में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एमएचबी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 14 मई को बोरीवली पश्चिम क्षेत्र में जूली केवट के घर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग शुरू में एक दुर्घटना लग रही थी।
उन्होंने बताया कि बाद में सीसीटीवी फुटेज से साजिश का पता चला।
अधिकारी ने कहा, ‘इसमें चार लोग घर और बाहर खड़े दोपहिया वाहन को आग लगाते हुए दिखायी दे रहे हैं।’
अधिकारी ने बताया कि केवट के बेटे लकी का उनके इलाके गणपत पाटिल नगर के एक व्यक्ति से विवाद था। उस व्यक्ति और तीन अन्य लोगों ने महिला और उसके परिवार को जान से मारने की नीयत से निशाना बनाया।
अधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटना के समय केवट और उसका परिवार सो रहा था। घर में आग लगने का एहसास होने पर केवट चिल्लाते हुए बाहर भागी, जिसके बाद उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने कहा, ‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है।’
उन्होंने कहा कि चारों एक ही मोहल्ले के निवासी हैं और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.