scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में मास्क समेत कोविड संबंधित सभी पाबंदियां दो अप्रैल से हटेंगी

महाराष्ट्र में मास्क समेत कोविड संबंधित सभी पाबंदियां दो अप्रैल से हटेंगी

Text Size:

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने समेत कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियों को दो अप्रैल से खत्म कर दिया जाएगा। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। दो साल से ज्यादा समय के बाद महामारी से संबंधित पाबंदियों को हटाया जा रहा है। मराठी नव वर्ष ‘गुड़ी पड़वा’ दो अप्रैल को पड़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया है।

टोपे ने कहा, “ गुड़ी पड़वा (मराठी नव वर्ष जो इस बार दो अप्रैल को होगा) से महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगाई गईं कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियों को हटा लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से मास्क लगाना जरूरी नहीं रहेगा।

एक अलग बयान में, मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगाह किया कि भले ही प्रतिबंध हटने जा रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, मास्क लगाए रखने और कोरोना वायरस रोधी टीके लगवाने की सलाह दी जाती है।

टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों ने मास्क लगाने से संबंधित नियम को वापस ले लिया है, लिहाजा महाराष्ट्र में मास्क लगाने को स्वैच्छिक कर दिया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार मास्क लगाने के नियम को हटाकर जोखिम उठा रही है, तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री और अन्य (कैबिनेट सहयोगियों) ने यह निर्णय लेने से पहले कोविड-19 पर राज्य कार्य बल और स्वास्थ्य विभाग से परामर्श किया है।”

गौरतलब है कि बुधवार को टोपे ने कहा था कि कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए महाराष्ट्र में मास्क लगाने के नियम को खत्म करने का जोखिम उठाना नहीं चाहिए।

राज्य सरकार ने लोगों की आवाजाही और जमा होने पर लगे प्रतिबंधों पर पहले से ही छूट दे दी है, क्योंकि कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments