scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशलॉकडाउन के बीच साइकिल से छत्तीसगढ़ जा रहे मजदूर दंपत्ति की रास्ते में हुई मौत, गाड़ी से टक्कर मारने वाले की तलाश शुरू

लॉकडाउन के बीच साइकिल से छत्तीसगढ़ जा रहे मजदूर दंपत्ति की रास्ते में हुई मौत, गाड़ी से टक्कर मारने वाले की तलाश शुरू

मृतक की बहन तुलसी ने बताया कि साइकल से जाना मजबूरी थी. इतने दिनों से लाॅकडाउन चल रहा है सब काम बंद हो गया था. पैसे भी खत्म हो गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: लखनऊ शहर में शहीद पथ के गोल्फ सिटी इलाके में किसी अज्ञात वाहन के टकराने से साइकिल से छत्तीसगढ़ जा रहे प्रवासी मजदूर दम्पत्ति की मौत हो गयी है और उनके दो बच्चे घायल हो गये हैं.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब कृष्णा साहू, उसकी पत्नी प्रमिला और उनके दो बच्चे निखिल और चांदनी साइकिल से छत्तीसगढ़ जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गये और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रमिला और कृष्णा की मौत हो गयी .

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर है.

छत्तीसगढ़ के नवागढ़ निवासी कृष्णा साहू अपने परिवार के साथ लखनऊ के जानकीपुरम स्थित सिकंदरपुर गांव में रहता था. वहीं वो मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था. उसके भाई राम कुमार के अनुसार लॉकडाउन में काम मिलना बंद हो गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के कई लोग परिवार लेकर साइकल से ही घरों के लिए निकले थे. कृष्णा भी परिवार लेकर साइकल से निकल पड़ा. इसी दौरान देर रात शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया.


यह भी पढ़ें:  दुनिया के सबसे सटीक एंटीबॉडी टेस्ट का दावा, पर क्या वाकई ऐसा है


मृतक की बहन तुलसी ने बताया कि साइकल से जाना मजबूरी थी. इतने दिनों से लाॅकडाउन चल रहा है सब काम बंद हो गया था. पैसे भी खत्म हो गए थे. मृतक की रिश्तेदार कौशल्या ने बताया कि बच्चे को भी काफी चोट आई है. लाॅकडाउन के चक्कर में कितने दिन रुकते. अब यहां काम नहीं मिल रहा है. सब छत्तीसगढ़ वापस जाना चाहते हैं.

वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

(प्रशांत श्रीवास्तव और भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments