scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन-रूस संघर्ष के आलोक में गोवा में शांति मार्च व संगीत कार्यक्रम अनुमति नहीं मिलने पर रद्द

यूक्रेन-रूस संघर्ष के आलोक में गोवा में शांति मार्च व संगीत कार्यक्रम अनुमति नहीं मिलने पर रद्द

Text Size:

पणजी, छह मार्च (भाषा) गोवा में रहने वाले यूक्रेनी और रूसी लोगों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से रविवार को यहां अरम्बोल समुद्र तट पर शांति मार्च और एक संगीत कार्यक्रम के आयोजन को आधिकारिक अनुमति नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

विदेशियों के बीच लोकप्रिय समुद्र तट पर शांति मार्च और शांति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होना था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों ने कोई अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने बताया, ‘‘उन लोगों ने किसी अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया था। हम बिना मंजूरी के आयोजन की अनुमति नहीं दे सकते थे।’’

आयोजकों ने इस कार्यक्रम के रद्द होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

भाषा रंजन रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments