scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,706 मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,706 मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख के पार

कोविड-19 के देश में कुल मामले 43,70,129 हो गए हैं वहीं 8,97,394 सक्रिय मामले हैं. इसमें ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 33,98,845 है. जबकि 73,890 लोगों की मौत हो चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़ें 43 लाख के पार पहुंच चुका है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दैनिक आंकड़ें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 89,706 नए मामले सामने आए हैं और 1,115 लोगों की मौत हुई है.

कोविड-19 के देश में कुल मामले 43,70,129 हो गए हैं वहीं 8,97,394 सक्रिय मामले हैं. इसमें ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 33,98,845 है. जबकि 73,890 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दुनियाभर में संक्रमितों की बात करें तो ये 2.5 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2545 नए लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 50,114 हो गई है.

राज्य में मंगलवार को 615 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है.

देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके पीछे का कारण टेस्टिंग बढ़ने को बताया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये घोषणा की कि अब राज्य में टेस्टिंग के लिए किसी को भी डॉक्टर के परामर्श की जरूरत नहीं होगी. कोई भी टेस्ट करा सकता है.

इस बीच दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइनों पर भी सेवाएं शुरू हो रही हैं. बुधवार को ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो 171 दिनों के बाद चलनी शुरू हुई है. कोरोना के कारण देश भर की मेट्रो सेवाएं बाधित थी जिसे अनलॉक 4 में खोलने की अनुमति मिली है.


यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अभिनेत्री का किया समर्थन


महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,131 नए मामले सामने आए, 380 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,43,772 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने कहा कि संक्रमण के चलते 380 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 27,407 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से उबरने के बाद आज कुल 13,234 लोगों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में फिलहाल संक्रमितों की संख्या 2,43,446 है.

मुंबई में संक्रमण के 1,346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,756 हो गई है. शहर में 42 रोगियों की मौत के साथ शहर में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 7942 हो चुकी है.

राज्य में अब तक 47,89,682 जांच की जा चुकी हैं.

झारखंड में संक्रमण से 14 और मौतें, 2676 नये मामले

झारखंड में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 496 पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 2676 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 55,296 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई है..

राज्य में अभी तक कुल 55296 लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से 39562 लोग इलाज के बाद अपने घर लौट चुके हैं, 15238 लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है, वहीं 496 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन पर 171 दिन बाद शुरू हुई सेवाएं


 

share & View comments