scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकर्नाटक में बेटा लड़की लेकर भागा तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, खंभे से बांध कर पीटा

कर्नाटक में बेटा लड़की लेकर भागा तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, खंभे से बांध कर पीटा

लड़के को उसी गांव और उसी समुदाय की दूसरी लड़की से प्यार हो गया. दोनों साथ में भाग गए और प्रतिशोध में लड़की की जान चली गई. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को बताया कि घटना के संबंध में कार्रवाई की गई है और अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में एक लड़के के अपने ही गांव की एक लड़की के साथ भाग जाने के बाद उसकी मां को बेलगावी जिले में निर्वस्त्र कर घुमाया गया और मारपीट की गई, राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को बताया कि घटना के संबंध में कार्रवाई की गई है और अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बारे में बात करते हुए, परमेश्वर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा हुआ. लगभग 24 साल के एक लड़के को उसी गांव और उसी समुदाय की दूसरी लड़की से प्यार हो गया. वे एक साथ भाग गए थे और प्रतिशोध में लड़की की जान चली गई. माता-पिता ने लड़के का घर नष्ट कर दिया और लड़के की मां को जबरदस्ती ले गए, उन्हें निर्वस्त्र किया और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया.’’

परमेश्वर ने कहा, ‘‘तुरंत पुलिस वहां पहुंची और (महिला) को बचाया गया. उन्हें अस्पताल लाया गया. हमने मामला दर्ज कर लिया है और लगभग सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है. हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लड़का और कहां है.’’

बेलगावी जिले में सोमवार को 42-वर्षीय महिला को उसके बेटे के एक लड़की के साथ भाग जाने के बाद नग्न कर घुमाया गया और बिजली के खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक भरत शेट्टी ने बेलगावी की इस घटना के बारे में कहा कि बीजेपी राज्य सरकार की नीतियों और कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ बुधवार को जिले में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है.

शेट्टी ने कहा, ‘‘हां, हमने बेलगावी में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन बुलाने की योजना बनाई है. विरोध की आवश्यकता है, लोगों को यह जानने की ज़रूरत है कि क्या हो रहा है और लोगों को इस सरकार के रवैये को जानने की ज़रूरत है और लोगों के प्रति उनका रवैया क्या है. यह घटना राज्य में कानून और व्यवस्था में सरकार की विफलता को दर्शाती है.’’

उन्होंने आगे राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बहुत सारी समस्याएं हैं, चाहे वह बिजली मंत्रालय हो, स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप वितरण हो या सामाजिक न्याय, सब कुछ खराब स्थिति में है.

इससे पहले सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस घटना पर निराशा व्यक्त की थी.

सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘बेहद अमानवीय. इसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. हमारी सरकार किसी भी कारण से ऐसे घृणित कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले के सिलसिले में पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी पूरी जिम्मेदारी है.’’


यह भी पढ़ें: भारत में 47,000 से अधिक बच्चे लापता जिनमें से 71% नाबालिग लड़कियां : NCRB डेटा


 

share & View comments