scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअपराधकर्नाटक में एक महिला के खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी, सरकार से मांगा मुआवजा

कर्नाटक में एक महिला के खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी, सरकार से मांगा मुआवजा

महिला किसान धारिणी की शिकायत के आधार पर हेलीबीडु पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोर ने 5-60 से बैग टमाटर चोरी किए और फसल को भी नष्ट कर दिया.

Text Size:

हसन (कर्नाटक) : कर्नाटक में एक महिला के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गये हैं. आरोप है कि चोर मंगलवार रात को हसन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव से टमाटर के 50-60 बैग लेकर फरार हो गया.

महिला किसान धारिणी की शिकायत के आधार पर हेलीबीडु पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. धारिणी ने कहा कि चोरी की यह घटना तब हुई जब वह फसल को काटने और इसे बेंगलुरु के बाजार में भेजने की तैयारी कर रहे थे, वहीं किलोग्राम (गांव) में टमाटर के दाम 120 रुपये के पार पहुंच गए हैं. धारिणी ने कहा कि चोर ने 50-60 बैग टमाटर की चोरी कर ली है और खड़ी फसल को नष्ट कर दिया.

धारिणी ने कहा, “हमें सेम की फसल में भारी नुकसान हुआ है और हमने कर्ज लेकर टमाटर उगाया. अच्छी फसल हुई थी और संयोग से कीमतें भी ऊंची हुई थी, 50-60 बैग टमाटर ले जाने के बावजूद चोर ने खड़ी फसल नष्ट भी कर दी है.”

हेलीबीडू थाने के एक पुलिस ने कहा कि उनके थाने पर टमाटर चोरी का यह पहला मामला है. धारिणी के बेटे ने राज्य सरकार से मुआवाजा देने की भी मांग की है.

हेलीबीडू थाने के पुलिस अधिकारी ने कहा, “उस महिला के बेटे ने राज्य सरकार से मुआवजा देने और जांच की मांग की है. एक शिकायत हेलीबीडू थाने में की गई है. हमारे थाने में इस तरह की टमाटर लूट ये पहला केस दर्ज हुआ है.”

धारिणी अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने दो एकड़ खेत में टमाटर उगाए थे, जो कि कथित तौर पर चोरी हो गए हैं.

बाकी अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक में भी हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है. बेंगलुरू में टमाटर की कीमतें 101 से 121 प्रति किलोग्राम हैं. इस ऊंची कीमत की वजह मार्च और अप्रैल में अचानक बढ़ा तापमान है, जिसकी वजह से टमाटर की फसल पर कीटों का हमला हुआ, जिससे पैदावार कम हो गई है और बाजार में दाम बढ़ गए हैं.


यह भी पढ़ें : किसान विद्रोह, दंगे और बाहुबल – बंगाल की राजनीति में हिंसा इतनी गहराई में क्यों बैठी है


 

share & View comments