scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशजनता दर्शन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोगों को दिया उनकी समस्या के प्रभावी समाधान का आश्वासन

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोगों को दिया उनकी समस्या के प्रभावी समाधान का आश्वासन

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने लोगों को उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।

मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही।

बयान के अनुसार कुछ लोगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे जिसपर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए जिससे उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े।

भाषा राजेंद्र नरेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments