हरदोई (उप्र) छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते मंगलवार को एक युवक ने पिता की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव निवासी राहुल ने अपने पिता महावीर (55) को ईंट से मार उस समय मौत के घाट उतार दिया जब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। बताया जा रहा है कि महावीर और राहुल के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
मृतक के छोटे भाई ने बेनीगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है।
हरियांवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्षा जुटाए हैं, हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद कर ली गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.