जयपुर, तीन मई (भाषा) हनुमानगढ़ जिले में ‘लिव-इन’ संबंध में रह रहे महिला और पुरुष के शव शनिवार को उनके घर में बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार यह घटना संगरिया थाने के ढाबां गांव में हुई।
पुलिस ने बताया, ‘‘करीब 45 वर्षीय राजू का शव कमरे में फंदे से लटका मिला, जबकि महिला सुमन (35) फर्श पर पड़ी थी। प्रथम दृष्टया राजू ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि राजू ने आत्महत्या करने से पहले सुमन की हत्या की या सुमन ने खुद जहर खाया।’’
प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोनों ‘लिव-इन’ संबंध में रह रहे थे। पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार सुबह मिली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.