scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशगौतम बुद्ध नगर जिले में प्रत्याशियों को मतगणना के बाद विजयी जुलूस नहीं निकालने को कहा गया

गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रत्याशियों को मतगणना के बाद विजयी जुलूस नहीं निकालने को कहा गया

Text Size:

नोएडा (उप्र), आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को 10 मार्च को मतगणना के बाद विजयी जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं निर्देश दिए गए।

निर्वाचन अधिकारी ने सभी से स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीत की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा के फेज-2 स्थित फूल मंडी में 10 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी तथा इस दौरान प्रत्याशी और उनके मतदान एजेंट (अभिकर्ता) वहां मौजूद रह सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी और एजेंट को मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर और लैपटॉप सहित किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रत्याशियों और एजेंट को मतगणना के दौरान कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति देने की मांग की, ताकि वे मतों की गिनती का हिसाब-किताब लगा सके। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा वे लिखित रूप में यह अनुरोध करें और यदि निर्वाचन आयोग स्वीकृति दे देता है तो उस पर अमल किया जाएगा।

भाषा सं सिम्मी मनीषा

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments