नई दिल्ली: बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) का तबादला कर दिया है—यह अब तक की पहली और एकमात्र प्रशासनिक कार्रवाई है.
इंस्पेक्टर रेयाज अहमद को पहलगाम पुलिस स्टेशन से हटाकर जिला पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है. इंस्पेक्टर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम का अगला एसएचओ नियुक्त किया गया है.
यह प्रशासनिक आदेश अनंतनाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने सोमवार को पारित किया.
एसएसपी सिंह ने अपने आदेश में कहा, “इसके अलावा, उपरोक्त क्रमांक 04 (रेयाज अहमद) पर कार्यरत अधिकारी को आगे की ड्यूटी के लिए एएसपी कैंप ऐशमुगाम के साथ अटैच किया जाता है.”
दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए अनंतनाग में छह कर्मियों के तबादले को “नियमित” प्रक्रिया बताया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिप्रिंट से कहा, “एक नए एसएसपी ने कार्यभार संभाला है, और जिले में सुचारू पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए उनके पास नई टीम नियुक्त करने के सभी अधिकार और विवेक हैं.”
22 अप्रैल को हुए इस हमले को आतंकवादियों के एक समूह ने अंजाम दिया था, जिसमें कम से कम दो विदेशी नागरिक और एक स्थानीय नागरिक शामिल था. इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. पहलगाम में ऑल-वेदर रोड से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में सुरक्षा बलों को पहुंचने में कम से कम एक घंटा लगा, तब तक आतंकवादी आसपास के घने जंगलों में भाग चुके थे. सुरक्षा बल आतंकवादियों और उनके ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के किसी भी सुराग के लिए पूरे दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली है.
इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), जो पहले दिन से ही घटनास्थल पर है, ने 27 अप्रैल को औपचारिक रूप से जांच अपने हाथ में ले ली. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के बयान दर्ज करने और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने का काम पूरा कर लिया है, किसी भी संभावित सफलता की तलाश में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र किए हैं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘भजन नहीं, अब कराओके’: जनकपुरी के सीनियर सिटिज़न्स ने पार्क को बनाया म्यूज़िक स्टेज