scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशफर्रुखाबाद में बिजली के तार की चिंगारी से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

फर्रुखाबाद में बिजली के तार की चिंगारी से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

Text Size:

फर्रुखाबाद (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना इलाके के जिठौली गांव में रविवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की 80 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब बिजली की लाइन फसल पर गिर गयी और उसमें आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसानों की तैयार फसल खेत में पड़ी थी और जलकर राख हो गई। बाद में अग्निशमन दल का दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

जिला प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और उसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments