नई दिल्ली: फरीदाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने फरीदाबाद–गुरुग्राम हाईवे पर जंगल वाले इलाके के पास चलती मारुति सुजुकी ईको वैन में 25 साल की महिला से रेप किया. इसके बाद उन्होंने महिला को गाड़ी से बाहर धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
महिला की बहन द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि यह घटना मंगलवार तड़के हुई, जब महिला फरीदाबाद के सेक्टर 23 में अपने एक दोस्त के घर से लौट रही थी.
पुलिस के मुताबिक, महिला रात करीब 12:30 बजे दोस्त के घर से निकली थीं और जैसे ही वह मेट्रो चौक के पास पहुंचीं, उन्होंने घर जाने के लिए गाड़ियों से लिफ्ट मांगी. तभी मारुति सुजुकी ईको वैन में सवार लोगों ने उन्हें लिफ्ट देने की पेशकश की.
लेकिन वैन में बैठते ही ड्राइवर कथित तौर पर रास्ता बदलकर फरीदाबाद–गुरुग्राम हाईवे से गुरुग्राम की ओर ले गया. इसके बाद जंगल वाले इलाके के पास कथित तौर पर उनका रेप किया गया.
करीब तीन घंटे बाद महिला को गाड़ी से बाहर धक्का दे दिया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और 12 टांके लगाने पड़े. गाड़ी से धक्का दिए जाने के बाद महिला ने अपनी बहन को फोन किया, जो उन्हें अस्पताल लेकर गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान परेड अभी बाकी है, इसलिए उन्होंने उनके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया. फिलहाल इतना पता चला है कि दोनों आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का है और दूसरा मध्य प्रदेश का.
कोतवाली थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 70(1) (एक या अधिक लोगों द्वारा बलात्कार), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता के बयान जांच अधिकारी (आईओ) और मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जाने की प्रक्रिया अभी बाकी है.
अधिकारी ने बताया कि महिला अपने पति और मां से अलग रहती है और एफआईआर के मुताबिक, 29 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे मां से बहस के बाद वह घर से निकली थीं. इसके बाद वे एक दोस्त के घर गईं और फिर रात करीब 12:30 बजे घर लौटने के लिए निकली थीं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
