scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशदिल्ली चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल अपने अहम को दूर रखने में नाकाम रहे : रोहित पवार

दिल्ली चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल अपने अहम को दूर रखने में नाकाम रहे : रोहित पवार

Text Size:

मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल अपने अहम को दूर रखने में नाकाम रहे, जिसके चलते आखिरकार भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई।

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड से विधायक पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस चुनाव में 15 से अधिक सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत का अंतर तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को मिले वोट से कम है।

उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों पर गौर करने से यह स्पष्ट है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट रहता तो भाजपा 20 से अधिक सीट नहीं जीत पाती।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, भाजपा से मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया था।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने 20 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि लगातार तीसरी बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments