दुर्ग, 26 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धार्मिक कर्मकांड कर रहे एक पुजारी के तरीके पर सवाल उठाने पर पुजारी ने कथित तौर पर उस परिवार के चार सदस्यों पर चाकू से वार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) संजय ध्रुव ने कहा कि मंगलवार को जिले के चरौदा में हुई घटना के बाद दीनू शर्मा (38) नामक पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ध्रुव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी पुजारी विष्णु साहू (44) के घर पर भगवान शिव की पूजा करने आया था। पुलिस ने कहा कि साहू के बेटे जितेश (18) का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उसने पुजारी को पूजा पाठ के लिए बुलाया था।
अधिकारी ने कहा कि पूजा के बाद साहू ने शर्मा के पूजा करने के तरीके को लेकर कुछ आलोचना की जिससे पुजारी गुस्से में आ गया। ध्रुव ने कहा कि पुजारी साहू से घर से चला गया और शाम पांच बजे लौटा और उसने नशे की दवा मिला हुआ प्रसाद साहू, उसकी पत्नी निर्मला (38), बेटे और 19 वर्षीय बेटी को दिया। एएसपी ने कहा कि प्रसाद खाने के बाद चारों बेहोश हो गए जिसके बाद आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया।
पीड़ितों की चीख पुकार सुनने पर पड़ोसियों ने पुजारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी ने कहा कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां साहू की हालत नाजुक बताई गई है। ध्रुव ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.