scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में वन विभाग के एक वाहन चालक ने दफ्तर के भीतर आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ में वन विभाग के एक वाहन चालक ने दफ्तर के भीतर आत्महत्या की

Text Size:

रायपुर, 17 मार्च (भाषा) रायपुर में राज्य के वन विभाग के प्रधान कार्यालय अरण्य भवन में वन विभाग के एक वाहन चालक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में स्थित अरण्य भवन के जैव विविधता खंड के भीतर वाहन चालक शत्रुघ्न नेताम (46) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रायपुर शहर के गुढ़ियारी क्षेत्र का रहने वाला था।

अधिकारियों ने बताया पुलिस को आज सुबह अरण्य भवन में एक शव पड़े होने की सूचनी मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, नेताम ने बुधवार की रात आत्महत्या की।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल को घटनास्थल से एक पत्र मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments