मुजफ्फरपुर (बिहार), 22 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
घटना का एक कथित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो की प्रामाणिकता की पीटीआई स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो में दिख रहा पुरुष पीड़ित मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके का निवासी है। संबंधित थाने को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है।’’
नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को साकरा में एक समूह ने बिजली के खंभे से बांध दिया और उनकी पिटाई की। मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा रंजन रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.