scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमदेशबिहार में राजग ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार, नि:शुल्क शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास का वादा किया

बिहार में राजग ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार, नि:शुल्क शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास का वादा किया

Text Size:

पटना, 31 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने, एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने, चार शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू करने और राज्य में सात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे विकसित करने जैसे कई वादे किए गए हैं।

घोषणापत्र में सात एक्सप्रेस-वे, 10 औद्योगिक पार्क, ‘केजी से पीजी’ तक नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रतिमाह 2,000 रुपये की सहायता राशि जैसी कई योजनाओं की घोषणा की गई है।

घोषणापत्र के अनुसार, राजग के सत्ता में आने पर विश्वस्तरीय ‘मेडिसिटी’, प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन और 50 लाख नए पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

साथ ही, सीतामढ़ी जिले स्थित देवी सीता के जन्मस्थान माने जाने वाले ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर ’ को ‘सीतापुरम’ नाम देने की घोषणा भी की गई है।

राजग का यह 69 पृष्ठों का घोषणापत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और गठबंधन दलों के अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजग के सत्ता में लौटने पर एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे तथा राज्य में कौशल आधारित रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘स्किल जनगणना’ कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हर जिले में ‘मेगा स्किल सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे जिन्हें आगे चलकर ‘ग्लोबल स्किलिंग सेंटर’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए अधिकतम दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घोषणापत्र में यह भी कहा गया कि राजग एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाएगा और ‘मिशन करोड़पति’ के तहत चुनी हुई महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2023 में शुरू की गई ‘लखपति दीदी’ योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रति वर्ष कम से कम एक लाख रुपए की आमदनी सुनिश्चित करना है।

अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के कल्याण के लिए राजग ने घोषणा की है कि इस वर्ग के विभिन्न पेशेवर समूहों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

‘पंचामृत गारंटी’ के तहत राजग ने गरीबों को मुफ्त राशन, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 50 लाख पक्के घर देने का वादा किया है।

घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वार्षिक राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर नौ हजार रुपये की जाएगी। मछुआरों की सहायता राशि भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये की जाएगी। साथ ही, सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित किया जाएगा।

घोषणापत्र में कहा गया है कि ‘बिहार स्पोर्ट्स सिटी’ के साथ ही राज्य के प्रत्येक प्रमंडल में खेल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक जिले में एक फैक्ट्री और 10 नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना भी की जाएगी।

राज्य में 100 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क, 50,000 से अधिक कुटीर उद्योग, एक रक्षा गलियारा और सेमीकंडक्टर निर्माण पार्क खोले जाएंगे।

पटना के अलावा राज्य के चार और शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू करने का वादा किया गया है।

शिक्षा क्षेत्र में घोषणापत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए प्रत्येक प्रमंडल में आवासीय विद्यालय स्थापित करने, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे एससी/एसटी छात्रों को प्रति माह 2,000 रुपये तथा ईबीसी वर्ग के छात्रों को 10 लाख रुपये तक की सहायता देने का वादा किया गया है।

गरीब छात्रों के लिए केजी से पीजी तक नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना और महत्वपूर्ण स्कूलों के उन्नयन पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की गई है।

राजग ने सात एक्सप्रेसवे और 3,600 किलोमीटर रेल पटरियों के आधुनिकीकरण का भी वादा किया है।

भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “यह घोषणापत्र किसानों के कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का दस्तावेज है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार में समावेशी विकास के कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। “बिहार के लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव और हो रही तेज़ प्रगति इसके प्रमाण हैं,” नड्डा ने कहा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राजग का यह संयुक्त घोषणापत्र “बिहार की जनता के बहुमूल्य सुझावों से प्रेरित एक दस्तावेज है, जो राज्य के सर्वांगीण विकास और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण की रूपरेखा प्रस्तुत करता है।”

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजग का घोषणापत्र बिहार की जनता की आकांक्षाओं, उम्मीदों और विकास के सपनों को प्रतिबिंबित करता है।

भाषा कैलाश

राजकुमार हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments