scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशबिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सामाजिक सेवा कार्यक्रम की शुरुआत

बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सामाजिक सेवा कार्यक्रम की शुरुआत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री को 'आधुनिक विश्वकर्मा' बताया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के एक निजी स्कूल में भगवान विश्वकर्मा जैसा दिखने वाला मोदी का चित्र बनाया और आरती की.

Text Size:

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्य में 15 दिवसीय सामाजिक सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की और मोदी को ‘आधुनिक विश्वकर्मा’ करार दिया.

बिहार इकाई ने इस ‘सेवा पखवाड़ा’ के पहले दिन मोदी के जीवन और कार्यों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने किया.

पार्टी की युवा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया.

चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में मोदी के जीवन संघर्षों एवं राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर आधारित उनकी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जीवन प्रेरणा हासिल की.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री को ‘आधुनिक विश्वकर्मा’ बताया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के एक निजी स्कूल में भगवान विश्वकर्मा जैसा दिखने वाला मोदी का चित्र बनाया और आरती की.

इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भाजपा का यह समाज सेवा कार्यक्रम दो अक्टूबर तक जारी रहेगा.

इसी बीच, बिहार को रविवार को चार और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया.

इन ट्रेनों में टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन के अलावा देवघर-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन भी बिहार से होकर गुजरेगी. ये उन छह वंदेभारत ट्रेनों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

इसमें कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुमार के आवास पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने के समय भागलपुर स्टेशन पर मौजूद थे.

बिट्टू ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘‘भागलपुर स्टेशन से भागलपुर-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह बिहार के लिए आधुनिक रेल यात्रा में एक नया अध्याय है…यह तेज़, अधिक आरामदायक और कुशल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह अत्याधुनिक ट्रेन भारत के बढ़ते बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.’’

share & View comments