scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबाराबंकी में गोमती नदी में नाव पलटने से एक बुजुर्ग की मौत, एक लापता

बाराबंकी में गोमती नदी में नाव पलटने से एक बुजुर्ग की मौत, एक लापता

Text Size:

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 15 मार्च (भाषा) बाराबंकी जिले के थाना सुबेहा क्षेत्र में मंगलवार को बिग्निया गोमती घाट पर दर्जन भर लोगों को लेकर जा रही एक नाव गोमती नदी में अचानक पलट गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य लापता है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के प्रयास से नाविक सहित 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में नाव पलटने के हादसे में हुई व्यक्ति की मृत्यु पर शोक जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सुबेहा कस्बे के 12 लोग गोमती नदी के बिग्निया घाट के पार मवई थाना क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गहरे पानी में नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सभी लोग नदी में डूबने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से नाविक सहित 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

पांडेय ने बताया कि एक बुजुर्ग का शव गोमती नदी से बरामद हुआ है और एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments