scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधआर्यन खान केस में उगाही से जुड़े मामले की होगी जांच, मुंबई पुलिस का दल गठित

आर्यन खान केस में उगाही से जुड़े मामले की होगी जांच, मुंबई पुलिस का दल गठित

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मामला मादक पदार्थों से जुड़ा है जिसमें आर्यन खान शामिल है.

Text Size:

मुंबई: आर्यन खान मामले से जुड़े उगाही के मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस का एक दल गठित किया गया है. यह दल एनसीबी के जोनल निदेशक समेत एजेंसी के अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कथित तौर पर उगाही की शिकायतों की जांच करेगा. मामले में उगाही की जांच के लिए गठित दल का नेतृत्व एसीपी मिलिंद खेटाले करेंगे. वानखेड़े के खिलाफ मुंबई के चार पुलिस स्टेशनों पर शिकायत दर्ज कराई गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मामला मादक पदार्थों से जुड़ा है जिसमें आर्यन खान शामिल है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस, स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल, वकील सुधा द्विवेदी और कनिष्क जैन तथा नितिन देशमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की जांच कर रही है. इन सभी शिकायतों की एक साथ जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक भी वानखेड़े पर लगातार फर्जीवाड़े के आरोप लगा रहे हैं. कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने क्रूज पर पार्टी एक दाढ़ी वाले शख्स द्वारा आयोजित करने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें उस दाढ़ी वाले से वानखेड़े की मिलीभगत का शक है.

इसके अलावा नवाब ने वानखेड़े पर ऐसे ही एक मामले में बॉलीवुड के कुछ अभिनेत्रियों पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया था, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत एक्ट्रेस का नाम लिया था.

पुलिस ने दूसरी बार दर्ज किया है सैल का बयान

वहीं पुलिस ने मुंबई के तट से एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ की बरामदगी से जुड़े आरोपी आर्यन खान से संबंधित एक मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों पर लगे वसूली के आरोपों के संबंध में बुधवार को स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का बयान दूसरी बार दर्ज किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि सैल आजाद मैदान डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त के सामने अपराह्न 3 बजे पेश हुए और रात साढ़े 8 बजे निकले. मंगलवार शाम को भी सैल पुलिस के सामने पेश हुए थे और 8 घंटे तक उनका बयान दर्ज किया गया था.

अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सैल मंगलवार शाम को पुलिस के समक्ष पेश हुए थे और बुधवार को तड़के करीब 3 बजे तक उनका बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज कराने के बाद सैल आजाद मैदान स्थित सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से बुधवार की सुबह निकले.

अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा किए गए खुलासों के मद्देनजर शहर की पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है.

सैल के वकील तुषार खंडारे ने दावा किया था कि इस महीने की शुरुआत में क्रूज़ जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान उनके मुवक्किल का ‘गलत इस्तेमाल’ किया गया था. छापेमारी में कथित तौर पर मादक पदार्थ जब्त किए गए थे और मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है.

share & View comments