scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेश'शेड्यूल कास्ट के फर्जी सर्टिफिकेट से IRS बने, जाएगी नौकरी', समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और वार

‘शेड्यूल कास्ट के फर्जी सर्टिफिकेट से IRS बने, जाएगी नौकरी’, समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और वार

एनसीपी के नेता और मंत्री मलिक ने आर्यन खान ड्रग मामले में कहा, 'मुझे लगता है इस पूरे खेल में जो दाढ़ी वाला है उसकी मित्रता वानखेड़े से है.'

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच जंग जारी है. बुधवार को मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए. उन्होंने ट्विटर पर अधिकारी की दूसरी शादी की तस्वीर और सर्टिफिकेट भी साझा कर कुछ खुलासे किए.

नवाब मलिक ने कहा, आर्यन खान मामले की जांच के लिए कोविड प्रोटोकाल होते हुए भी महाराष्ट्र पुलिस और गृह विभाग से कोई क्लीयरेंस नहीं ली गई. सीधे इसे परमिट किया गया. क्रूज पार्टी में टारगेटेड लोगों को तस्वीरें देकर उन्हें ट्रैक किया गया, लेकिन मेरी जानकारी में है कि एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया उस पार्टी में था. उसकी एक मासूका भी है, जो बंदूक के साथ थी.

मलिक ने पार्टी में दाढ़ी वाले पर उठाया सवाल

उन्होंने सवाल किया, ‘उस डांस पार्टी में नजर आ रहा दाढ़ी वाला कौन है, इसे एनसीबी के लोग जानते हैं. कुछ लोग मुझे जानकारी दे रहे हैं कि वह कभी तिहाड़ जेल में था. कुछ लोग जानकारी दे रहे हैं कि वह राजस्थान की जेल में भी था. ये दाढ़ी वाला कौन है एनसीबी उसकी तरफ भी ध्यान दे.’

मलिक ने कहा ‘मुझे लगता है इस पूरे खेल में जो दाढ़ी वाला है उसकी मित्रता वानखेड़े से है.’

एनसीपी नेता ने कहा, ‘कुछ अधिकारी हमें बता रहे हैं कि गोवा में भी उनका बहुत बड़ा रैकेट चलता है. लेकिन छापेमारी की बात आई तो वानखेड़े उस छापेमारी से बच लेते रहे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘जो लोग मामले की जांच कर रहे हैं वे क्रूज की सीसीटीवी मंगाएं, हर कमरे का सीसीटीवी, सारे डांस के सीसीटीवी को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि दुनिया का एक बड़ा ड्रग माफिया उस पार्टी में था. उन्हीं लोगों ने ये पार्टी आयोजित की थी. खेल तो हो गया, लेकिन खेल का खिलाड़ी दाढ़ी लिए क्यों घूम रहा है, इसका जवाब चाहिए.’

मलिक ने कहा कि आने वाले दिनों में ये सब आप लोगों (मीडिया) के सामने रखूंगा.

फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने का लगाया आरोप

समीर वानखेड़े की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘हमें किसी की शादी को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. न ही किसी के धर्म को लेकर कभी पूछा. मेरा सवाल इतना है कि समीर दाऊद वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर शेड्यूल कास्ट सर्टिफिकेट बनवाया और उस सर्टिफिकेट के आधार पर कंपिटिशिन में बैठे. आईआरएस का पद हासिल किया और देश में एक होनहार दलित, जो किसी गांव में पढ़ कर आगे जाना चाहता होगा या किसी शहर में झोपड़ी में रहकर उसने तैयारी की होगी. ऐसे एक होनहार दलित का अधिकार छीना गया.’

मलिक ने कहा कि हम किसी धर्म की चर्चा नहीं करते हैं. हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा, जिससे नौकरी ली गई इन मुद्दों को उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘आज मैंने अपने ट्विटर पर एक सुंदर जोड़ी का फोटो डाला है जो कि 7 दिसंबर 2006 के दिन लोखंडवाला काम्प्लेक्स में रचाई गई शादी की है. हमने निकाहनामे को भी ट्विटर पर डाला है. दो बॉक्स उसमें ब्लैंक कर दिए गए हैं, जिसमें लड़की के पिता और चाचा का नाम है.’

एनसीबी की जांच पर खड़े किए सवाल

महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि उन्होंने (एनसीबी) पहले कहा कि मामले में वे हस्तक्षेप करेंगे, शाम तक उन्होंने कहा कि चूंकि पत्र पर कोई हस्ताक्षर या नाम नहीं था, इसलिए कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ. लेकिन चिट्ठी में लगे आरोपों को देखते हुए अगर फिर भी अनदेखी की जाए तो यह पूरी संस्था पर सवाल खड़ा करता है.

उन्होंने कहा एनसीबी कहता है कि वह इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर जांच कर रहा है…मैं मांग करता हूं कि विजिलेंस कमेटी समीर वानखेड़े, प्रभाकर सेल, किरण गोसावी और वानखेड़े के ड्राइवर माने के कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल करे. इलेक्ट्रॉनिक जांच होगी तो सब कुछ साफ हो जाएगा.

मीडिया के एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा, ‘मैंने जो वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट डाला है, या निकाहनामा को शेयर किया है अगर उसे वे गलत साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगां, मंत्री पद छोड़ दूंगा. और मैं नहीं कहता कि वो नौकरी छोड़ दें. कम से कम आकर जनता से माफी मांग लें कि ये चीज सही है, मैंने उसे टेंपर किया है. मैं नहीं कहता नौकरी छोड़ दें, लेकिन नौकरी तो जाएगी कानून के तहत.’

मलिक ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि एक एफआईआर दर्ज है जिसके तहत किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन उसी एफआईआर के तहत दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई. सारा अली खान को बुलाया गया, गिरफ्तारी नहीं हुई, श्रद्धा कपूर को बुलाया गया, गिरफ्तारी नहीं हुई.

उन्होंने कहा मालदीव के दौरे को देखिए, उस समय कौन से अभिनेता या अभिनेत्री थीं तो उगाही का खेल खुलकर सामने आ जाएगा.

वहीं इससे पहले मलिक ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, ‘सुंदर जोड़ी समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ. शबाना कुरैशी की तस्वीर.’

वानखेड़े की पत्नी ने काहा- हम जन्म से हिंदू

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा है कि, ‘मैं और समीर वानखेड़े जन्म से हिंदू हैं. हमने किसी धर्म से कन्वर्ट नहीं किया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. समीर वानखेड़े के पिता जो कि हिंदू हैं उन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी जो कि अब नहीं हैं. समीर की पहले की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी, 2016 में तलाक हुआ और हमारी शादी हिंदू मैरिज एक्ट 2017 के मुताबिक हुई है.

गौरतलब है कि मलिक ने वानखेड़े का कथित जन्म प्रमाण पत्र जारी किया था और दावा किया था कि उनके पिता का असली नाम दाऊद वानखेड़े है, न कि ज्ञानदेव वानखेड़े और इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद उन्होंने इस नाम को हटा दिया.

share & View comments