रायसेन (मध्यप्रदेश), 26 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सड़क पर अचानक आई एक गाय को बचाने के प्रयास में एक कार के पुलिया से टकराने के कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर सिलारी गांव के पास सोमवार शाम को हुई जब तेज रफ्तार कार सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने की कोशिश में पुलिया से टकरा गई।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे एक ही परिवार के चार लोग नरसिंहपुर से इंदौर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि हादसे में प्रदीप कुमार गढ़वाल (50) और रवि कुमार गढ़वाल (70) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि कार चालक सुमित गढ़वाल गंभीर रूप से घायल है और उसे भोपाल रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के कारण कार आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के इंजन में आग लगने से चारों सवार अंदर फंस गए, हालांकि लोगों ने तुरंत आग बुझा दी।
मुकाती ने बताया कि कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को वाहन के दोनों दरवाजे कटर से काटने पड़े।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.