नोएडा (उप्र), 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर थाना फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर नौ में जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर छत पर सोने को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना फेज -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर नौ के जेजे कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज (41) की छत पर सोने के लिए उसका पड़ोसी आ गया जिस पर दोनों के बीच बहस हुई।
उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर पड़ोसी ने इम्तियाज पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उनकी पीठ और छाती में गहरे घाव हो गए।
उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाए जाने पर इम्तियाज का ऑपरेशन किया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं नरेश शोभना
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
