scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशहमारे साथ हैं इमरान मसूद: समाजवादी पार्टी

हमारे साथ हैं इमरान मसूद: समाजवादी पार्टी

Text Size:

लखनऊ, 20 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेता इमरान मसूद ने सपा के साथ ही रहने का फैसला किया है।

सपा ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, ‘समाजवादी पार्टी का बढ़ता कारवां। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इमरान मसूद जी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया समर्थन।’

इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी टैग की गई है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इमरान मसूद तथा उनके समर्थक नजर आ रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मसूद की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई और अखिलेश ने भी उन्हें पूरा सम्मान देने का भरोसा दिया है।

सूत्रों ने दावा किया कि इससे मसूद की नाराजगी दूर हो गई और उन्होंने सपा और उसके गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया।

इमरान मसूद हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में आए थे। मसूद नकुड़ सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। बताया जाता है कि वह इससे नाराज थे।

इमरान वर्ष 2007 में मुजफ्फराबाद सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस के टिकट पर वह दो बार सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, हालांकि दोनों बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

भाषा सलीम शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments