scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशनागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली के लालकिले के पास धारा-144 लागू

नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली के लालकिले के पास धारा-144 लागू

मार्च में शामिल स्वाराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव और इतिहासकार रामचंद्र गुह को हिरासत में ले लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: नागरिकता संंशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध को देखते हुए कई जगहों और प्रदेशों में धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध) लागू कर दी गई है. दिल्ली के लाल किले के पास 11:30 बजे लाल किला से शहीद भगत सिंह पार्क (आईटीओ) तक ‘हम भारत के लोग’ के होने वाले मार्च को लेकर यह धारा लगाई गई है.

इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में भी धारा 144 लगाई गई है.

विरोध को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. मार्च में शामिल स्वाराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव और इतिहासकार रामचंद्र गुह को हिरासत में ले लिया गया है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते कालिंदी कुंज से होकर दिल्ली और गुड़गांव से आने वाले लोगों के दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट को बदल दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विरोध को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों को बंद कर दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

डीएमआरसी ने लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी. कुल 14 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है.

वहीं दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनें परिचालन के कारणों से देरी से चल रही हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अपना चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया है कि गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले मार्ग में लोकल पुलिस बैरिकेड लगा कर चेकिंग कर रही है जिसके कारण गुरुग्राम से दिल्ली यातायात बाधित है. कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें.

वहीं दिल्ली पुलिस ने आज दोपहर 12 बजे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध मार्च को  भी इजाजत नहीं दी है.

यूपी के सभी जिलों में धारा-144 लागू

विरोध को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.

यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में धारा 144 के लागू होने के मद्देनजर किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. डीजीपी ने कहा, ‘पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. 19 दिसंबर को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है. अत: मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इस दिन अपने बच्‍चों को कहीं भी जाने के लिए प्रेरित न करें. उन्‍हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.’

मुस्लिम संगठनों ने सीएए के खिलाफ चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है.

चेन्नई में पुलिस ने आज वल्लुवर कोट्टम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ होने वाली रैली के लिए अनुमति रद्द कर दी है.

 

share & View comments