अमरावती, 14 फरवरी (भाषा) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव प्रवीण प्रकाश का सोमवार को तबादला कर दिया गया और उन्हें नयी दिल्ली में आंध्रप्रदेश भवन का प्रधान स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया गया।
प्रकाश की पत्नी तथा 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी भावना सक्सेना को विदेश मंत्रालय में जी-20 सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किये जाने के बाद उन्हें आंध्रपदेश संवर्ग से मुक्त कर दिया गया है। भावना सक्सेना फिलहाल आंध्रप्रदेश भवन में प्रधान स्थानीय आयुक्त थीं ।
मुख्य सचिव समीर शर्मा ने सोमवार को इस संबंध में दो आदेश जारी किये।
प्रकाश सितंबर, 2019 में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बनाये गये थे। वह 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.