इंफाल, 13 मई (भाषा) इंफाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए सुरक्षा बलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पुलिस ने बयान में कहा है कि हाओबिजम खुमारजीत (45) और हाओबिजम मंगंगचा सिंह (41) इन दोनों को सोमवार को इंफाल पूर्वी जिले के युमनाम खुनौ इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पिछले साल जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद इंफाल घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इन प्रदर्शन के दौरान नवंबर में भीड़ ने इंफाल के हराओरौ इलाके में आरएसएस कार्यालय पर हमला कर दिया था।
जिरीबाम से हथियारबंद हमार उग्रवादियों ने इन छह लोगों को अगवा किया था और कुछ दिनों बाद मणिपुर-असम सीमा पर ये छह लोग मृत पाए गए थे।
घटना के बाद हुए दंगों के दौरान कई विधायकों और मंत्रियों के आवासों में तोड़फोड़ की गई थी।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.