scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशआईएमपीसीएल ने आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार को 1.65 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

आईएमपीसीएल ने आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार को 1.65 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन ने अपने पक्षधारकों आयुष मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को 1.65 करोड़ रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है।

आईएमपीसीएल आयुष मंत्रालय के तहत काम कर रहा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि चेक के रूप में लाभांश मंगलवार को आयुष भवन में हुए एक समारोह में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को सौंपा गया।

सोनोवाल ने कहा कि आयुष की औषधि प्रणाली को दुनियाभर में पहचाना जा रहा है और इसके बाजार का आकार भी बढ़ रहा है।

आईएमपीसीएल ने कर के बाद लाभ (पीएटी) पर 15 प्रतिशत का लाभांश दिया है जो 1.66 करोड़ रुपये है।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments