जालना, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने लगी है और उन्हें उम्मीद है कि मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक महामारी की तीसरी लहर का असर खत्म हो सकता है।
टोपे ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले तीसरी लहर के दौरान राज्य में एक दिन में कोविड-19 के 48 हजार तक नये मामले सामने आ रहे थे, जिनकी संख्या घटकर 15 हजार तक आ गयी है। राजधानी मुंबई समेत पुण, ठाणे और रायगढ़ जैसे शहरों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अब 12-15 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह से तैयार है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.