scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअमरनाथ यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण बहाल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु बुकिंग काउंटर पर पहुंचे

अमरनाथ यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण बहाल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु बुकिंग काउंटर पर पहुंचे

Text Size:

जम्मू, 13 जुलाई (भाषा) अमरनाथ यात्रा तीन दिन निलंबित रहने के बाद बहाल होने के अगले दिन तत्काल पंजीकरण भी पुन: शुरु हुआ और ‘स्पॉट बुकिंग काउंटर’ पर बड़ी संख्या में लोग पवित्र गुफा की यात्रा के वास्ते पंजीकरण के लिए पहुंचे।

यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण बुधवार को बहाल किया गया। उससे पहले अमरनाथ यात्रा को शनिवार से सोमवार तक निलंबित कर दिया गया था। इसकी वजह खराब मौसम तथा जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन में मरम्मत कार्य हेतु बंद किया जाना था।

गर्मी और उमस भरे मौसम में महिलाओं समेत श्रद्धालु पंजीकरण टोकन प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं।

अमरनाथ यात्रा के लिए आये महाराष्ट्र के कपिल देव पांडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम पंजीकरण के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं। पहले हम टोकन लेंगे और फिर स्वास्थ्य जांच करायेंगे। उसके बाद हम पंजीकरण प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोगों की भारी तादाद को देखते हुए और काउंटर होने चाहिए ।

अमरनाथ यात्रा के लिए अबतक 1500 से अधिक गैर पंजीकृत श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया है जो दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बर्फ से बने हिमलिंग के दर्शन करने के लिए जम्मू पहुंचे हैं। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

श्रद्धालुओं के तत्काल पंजीकरण के लिए पांच काउंटर स्थापित किये गये हैं। आम लोगों के पंजीकरण के लिए वैष्णवी धाम, महाजन सभा और पंचायत घर में तीन काउंटर तथा साधुओं के पंजीकरण के लिए गीता भवन और राममंदिर में दो काउंटर बनाये गये हैं।

कतार में तीन घंटे से खड़े मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री धमेंद्र भार्गव ने कहा कि वह एक सप्ताह पहले पहुंचे थे और अमरनाथ यात्रा पंजीकरण के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साप्ताह यात्रा निलंबित रहने के दौरान हमने कटरा जा कर माता वैष्णोदेवी मंदिर में देवी के दर्शन किए। और काउंटर होने चाहिए थे ताकि पंजीकरण तेजी से हो पाता।’’

कतारों में खड़े श्रद्धालुओं ने कहा कि पंजीकरण स्थलों पर रूकने एवं पेयजल का प्रबंध अपर्याप्त है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments