scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशप्राकृतिक आपदा से प्रभावित हिमाचल और कुछ अन्य राज्यों के लिए तत्काल पैकेज जारी किया जाए: खरगे

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हिमाचल और कुछ अन्य राज्यों के लिए तत्काल पैकेज जारी किया जाए: खरगे

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं से प्रभावित हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा की मांगों के अनुसार उनके लिए एक विशेष पैकेज तत्काल जारी किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संकटग्रस्त लोगों को पर्याप्त मुआवजा देने के लिए ‘पीएम केयर फंड’ का उपयोग किया जाना चाहिए।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पंजाब में 2.5 लाख से ज्यादा लोग विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे हैं। कई लोगों की जान चली गई है। जिन परिवारों को नुकसान हुआ है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात की है। कांग्रेस पार्टी हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य को राहत, पुनर्वास और त्वरित चिकित्सा सहायता सहित स्थिति को कमतर करने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए।

खरगे ने कहा, ‘केंद्र सरकार को उत्तर भारत में बाढ़ प्रभावित राज्यों को अधिक धनराशि प्रदान करनी चाहिए और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा की मांगों के अनुसार एक विशेष पैकेज तुरंत दिया जाना चाहिए। ‘

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संकटग्रस्त लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए ‘पीएम केयर फंड’ का उपयोग किया जाना चाहिए।

भाषा हक खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments