scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशIMD का दावा- अगले कुछ घंटों में कमज़ोर पड़ जाएगा 'ताउते', उत्तर भारत में हो सकती है बारिश

IMD का दावा- अगले कुछ घंटों में कमज़ोर पड़ जाएगा ‘ताउते’, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश

ताउते ने उत्तर के तमाम राज्यों - यूपी, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली इत्यादि के मौसम को प्रभावित किया है. इस तूफान की वजह से आने वाले कुछ घंटों में इन राज्यों में बारिश हो सकती है.

Text Size:

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को जानकारी दी कि चक्रवात ताउते आने वाले कुछ घंटों में धीरे धीरे उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ खिसक जाएगा और कमज़ोर हो जाएगा. हालांकि, नेवी पश्चिमी घाट पर अपना राहत कार्य जारी रखेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आने वाले 12 घंटों में कमज़ोर हो जाएगा.

ताउते ने उत्तर के तमाम राज्यों – यूपी, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली इत्यादि के मौसम को प्रभावित किया है. इस तूफान की वजह से आने वाले कुछ घंटों में इन राज्यों में बारिश हो सकती है.

विभाग के स्थानीय केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी. दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.’

विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिये बुधवार को ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की है. साथ ही उसने बारिश तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है और दोनों मौसमी गतिविधियों के चलते बारिश होने का अनुमान है.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात ताउते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है.

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि ताउते के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और यह तूफान अब कमजोर पड़ गया है.

मौसम विभाग ने मध्यरात्रि के बाद ट्वीट किया जिसमें बताया कि ताउते अब ‘काफी गंभीर चक्रवाती तूफान’ से कमजोर होकर ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है.

विभाग ने ट्वीट किया, ‘चक्रवात का अगला हिस्सा तट से होकर गुजर चुका है और अब पिछला हिस्सा भी जमीनी हिस्से की ओर बढ़ रहा है.’


यह भी पढ़ेंः गुजरात तट से 185 किमी की गति से टकराया चक्रवात ‘तौकते’, गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक मची तबाही


 

share & View comments