scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशआईएमडी ने महाकुंभ के लिए विशेष वेबपेज तैयार किया

आईएमडी ने महाकुंभ के लिए विशेष वेबपेज तैयार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाकुंभ के लिए मौसम संबंधी अद्यतन जानकारी देने के वास्ते एक समर्पित वेबपेज तैयार किया है।

सोमवार को महाकुंभ की शुरुआत हुई, जिसमें लाखों लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई – जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का संगम है। महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।

महाकुंभ के लिए तैयार किये गए विशेष वेबपेज पर तापमान, वायु की गति और दिशा, आर्द्रता और वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई है।

यह प्रयागराज और आस-पास के शहरों अयोध्या, लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी के लिए प्रति घंटा, तीन घंटे और साप्ताहिक पूर्वानुमान प्रदान करता है।

आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों में प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के आसमान में आमतौर पर बादल आच्छादित रहने और कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments