scorecardresearch
Wednesday, 9 April, 2025
होमदेश‘कॉन्वरसेशन विद औरंगजेब’ के लिए चित्रकार देवांगना दास को ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार

‘कॉन्वरसेशन विद औरंगजेब’ के लिए चित्रकार देवांगना दास को ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) चित्रकार देवांगना दास को चारु निवेदिता की लिखित और नंदिनी कृष्णन द्वारा तमिल से अनुवादित ‘कॉन्वरसेशन विद औरंगजेब’ के कवर को डिजाइन करने के लिए ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार के 10वें संस्करण का विजेता घोषित किया गया।

इंडिया हैबिटेट सेंटर में शनिवार शाम को आयोजित एक समारोह में देवांगना को एक ट्रॉफी, एक प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

देवांगना ने कहा, “दृश्यों से भरी दुनिया में, जहां एक संकेत से एक छवि उत्पन्न हो सकती है, वहां डिजाइन को मान्यता देना संवाद, बहस, अस्वीकृति और रचनात्मक कार्य को आकार देने के महत्व की पुष्टि करता है। किसी पुस्तक के कवर को अक्सर तुरंत आंक लिया जाता है, लेकिन शायद ही कभी समझा जाता है या उससे जुड़ा जाता है। इस तरह की पहल को और अधिक शक्ति मिले, जो पुस्तक निर्माण की कला का महत्व बढ़ाती है और डिजाइन प्रक्रिया को दृश्यता प्रदान करती हैं।”

कवर के लिए विजेता के अलावा, दो अन्य डिजाइनरों को भी ग्राफिक्स और दृश्य कथाओं के लिए सम्मानित किया गया। समर बंसल को पफिन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘फेदर्स, फूल्स एंड फार्ट्स’ के लिए और शरण्या कुन्नथ को ‘हैचेट इंडिया चिल्ड्रन बुक्स’ द्वारा प्रकाशित ‘एपिकुरुस’ के लिए सम्मानित किया गया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments