नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) शिकागो का ‘इलिनॉय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ भारत में परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी की मंजूरी पाने वाला पहला अमेरिकी विश्वविद्यालय बन गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इलिनॉय मुंबई में अपना परिसर स्थापित करेगा, जहां 2026 से पहले बैच का दाखिला शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी विश्वविद्यालय के भारत स्थित परिसर में कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग और व्यवसाय जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इलिनॉय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष राज एचमबडी ने कहा, ‘‘इलिनॉय टेक की स्थापना सभी के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार तक पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। भारत में हमारा नया परिसर इस देश के लाखों प्रतिभाशाली युवाओं को एक शानदार अवसर प्रस्तुत करता है, जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें इलिनॉय की कठोर, गहन अनुभव वाली शिक्षण पद्धति को (भारत) लाने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसे नए छात्रों के लिए इस तरह डिजाइन किया गया ताकि वे दुनिया की जटिलताओं से निपटने में अग्रणी साबित हो सकें।’’
राज ने बताया कि इलिनॉय टेक का मुंबई परिसर विश्वविद्यालय के शिकागो परिसरों के समान ही गहन शैक्षणिक और उद्योग अनुकूल पाठ्यक्रम प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि इसमें इलिनॉय के प्रसिद्ध ‘एलिवेट’ कार्यक्रम की पेशकश शामिल होगी, जो सभी छात्रों को इंटर्नशिप, अनुसंधान, प्रतियोगिताओं और अन्य अवसरों जैसे वास्तविक अनुभवों तक पहुंच की गारंटी देता है।
राज ने कहा कि पाठ्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियुक्त संकाय द्वारा संचालित किए जाएंगे, जिनमें इलिनॉय टेक के अमेरिकी परिसरों से आए अतिथि प्रोफेसर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक साख वाले संकाय शामिल होंगे।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.