नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की.
अधिकारियों ने बताया कि कुदरत दीप सिंह ने दो कंपनियां बनाई थीं. कंपनियों के निदेशक चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह और संदीप सिंह थे.
ईडी ने जिन लोगों पर छापेमारी की है, उनमें से एक पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजेका भतीजा भूपिंदर सिंह हनी भी शामिल है .
Enforcement Directorate conducting raids in Punjab in illegal sand mining case. ED searches premises linked to sand mafia Bhupinder Singh Honey, Officials said
— ANI (@ANI) January 18, 2022
भूपिंदर सिंह उर्फ हनी नामक व्यक्ति के परिसर पर छापेमारी की जा रही है. उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. विपक्षी दलों ने पहले भी चन्नी के हनी के साथ संबंध होने का दावा किया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन बातों को खारिज कर दिया था.
अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और संघीय एजेंसी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं.
इसके बाद चन्नी ने बयान दिया की ‘मुझे मीडिया के माध्यम से ख़बर मिली. ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है.
इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि अवैध बालू खनन के एक मामले में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है. पंजाब के सीएम और उनके रिश्तेदार अवैध रेत खनन में शामिल हैं.’
Mohali, Punjab | It's very sad to know that raid is being conducted on the premises of Punjab CM Charanjit Singh Channi's relative in connection with a case of illegal sand mining. Punjab CM & his relatives are involved in illegal sand mining: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/OhdQYA8OSn
— ANI (@ANI) January 18, 2022
वैसे इससे पहले कई और विपक्ष भी सीएम चन्नी के कुछ करीबी लोगों पर आरोप लगा चुके हैं.
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने पंजाब पुलिस की 2018 की एक प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई शुरू की, जिसमें कुछ कम्पनियों और लोगों के खिलाफ राज्य में अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि राजनीतिक संपर्क रखने वाले कुछ लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.
यह भी पढ़े: अबू धाबी में संदिग्ध ड्रोन हमले में दो भारतीयों समेत तीन लोगों की मौत, छह घायल