scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशगुरुग्राम में अवैध ‘ओपन बार’ बंद किया गया, खजांची गिरफ्तार

गुरुग्राम में अवैध ‘ओपन बार’ बंद किया गया, खजांची गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, छह मार्च (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध तरीके से संचालित ‘अहाता’ (ओपन बार) को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी के बाद बंद कर दिया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि ‘अहाता’ के खजांची को शनिवार रात को मारे गए छापे के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि ‘अहाता’ के पास शराब और हुक्का की सेवा देने के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं था।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) इंद्रजीत यादव ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर सेक्टर 65 में ‘बैकयार्ड स्पॉर्ट्स क्लब’ में स्थित ‘अहाता’, ‘देसी खाट’ पर छापा मारने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान, ‘अहाता’ में 90 से ज्यादा लोग शराब और हुक्का पीते पाए गए। यादव ने बताया कि इसके संचालकों ने छापे के दौरान ‘अहाता’ की लाइट बंद कर दी और मुख्य आरोपी फरार हो गए।

उनके मुताबिक, ‘अहाता’ अवैध तरीके से चलाया जा रहा था, लेकिन इसके मालिकों ने बुकिंग के लिए सोशल मीडिया पर इश्तिहार पोस्ट किए थे।

डीएसपी ने बताया कि ‘अहाता’ मालिक योगेश, उसके साझेदार और अन्य के खिलाफ सेक्टर 65 थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘अहाता’ के खजांची संजय कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments