scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशफरीदाबाद में अवैध रूप से एमटीपी कीट बेचने वाला पकड़ा गया

फरीदाबाद में अवैध रूप से एमटीपी कीट बेचने वाला पकड़ा गया

Text Size:

फरीदाबाद, 29 जनवरी (भाषा)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को फरीदाबाद में एक केमिस्ट की दुकान पर छापा मारकर वहां से अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट को बरामद करने में सफलता हासिल की। इस छापामारी के उपरांत दुकान को सील कर दिया गया और दुकानदार संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस संयुक्त टीम में फरीदाबाद की डीसीओ पूजा चौधरी, डीईओ डॉ. मान सिंह, डॉ सनी धनवाल और छाया सहित कई अधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में मेसर्स दुर्गा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस मेडिकल स्टोर से प्रमोद कुमार को एमटीपी किट को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति एमटीपी किट बेचकर प्रदेश की भोलीभाली जनता के अवैध गर्भपात के घृणित कार्य में संलिप्त था और प्रदेश के लिंगानुपात की दर कम करने का घिनौना कार्य कर रहा था। सं.

सुरेशसुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments