scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पत्रकार से 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पत्रकार से 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, गिरफ्तार

Text Size:

टीकमगढ़, 27 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोमवार को एक पत्रकार से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि टीकमगढ़, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जिला है और उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतें मध्यप्रदेश की तुलना में कम हैं।

पलेरा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती छतरपुर जिले के नौगांव से टीकमगढ़ की ओर आ रही एक कार को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान लगभग 2.5 लाख रुपये कीमत की 50 पेटी देशी शराब बरामद हुई। कार चला रहे पुष्पेंद्र सक्सेना ने खुद को पत्रकार बताया।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक क्षेत्रीय दैनिक समाचार पत्र का परिचय पत्र तथा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी एक मान्यता पत्र भी दिखाया।

सोनी ने कहा, “आरोपी के पास से एक लाइसेंसी .32 बोर पिस्तौल भी बरामद हुई है। आरोपी ने खुद को राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण नामक संगठन का वरिष्ठ पदाधिकारी बताया। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments