scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की छापेमारी में अवैध हथियार और बम बरामद

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की छापेमारी में अवैध हथियार और बम बरामद

Text Size:

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में अवैध हथियारों और बम का पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के एक दिन बाद पुलिस की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को कई जिलों में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

बनर्जी ने बृहस्पतिवार को बीरभूम जिले के बोगतुई गांव का दौरा किया था, जहां इस सप्ताह की शुरुआत में आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे पर पुलिस को आदेश दिया था कि वह पूरे राज्य में बम और अवैध हथियारों का पता लगाने के लिए कार्रवाई करे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने बीरभूम, पश्चिमी मिदनापुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों को जब्त कर लिया गया है जबकि पेट्रोल बम को सीआईडी और पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।’’

अधिकारी ने हालांकि, कहा कि अबतक उन्होंने पूरे राज्य में गिरफ्तार किए गए लोगों के आंकड़ों को संकलित नहीं किया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम नियमित तौर पर ऐसे हथियार बरामद करते रहते हैं।’’

वहीं, विपक्षी भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि पुलिस संभवत: भगवा पार्टी के कार्यालयों में कुछ बम रख उन्हें फर्जी मामलों में फंसा सकती है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि पूरे राज्य में मौजूद हमारे कार्यकर्ता अधिक सतर्क रहें क्योंकि पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी हमारे कार्यालयों में बम रखकर हमें फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश कर सकती है। हमें इस राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है।’’

तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे आधारहीन करार दिया। पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस और राज्य प्रशासन कभी ऐसी ओछी राजनीति नहीं करती। भाजपा दूसरे दल की छवि को धूमिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।’’

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments