scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशइलैयाराजा ने गाने के अनधिकृत उपयोग के लिए 'मंजुम्मेल बॉयज़' के निर्माताओं को नोटिस भेजा

इलैयाराजा ने गाने के अनधिकृत उपयोग के लिए ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ के निर्माताओं को नोटिस भेजा

Text Size:

चेन्नई, 23 मई (भाषा) प्रसिद्ध संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने मलयालम फिल्म ”मंजुम्मेल बॉयज़’ को फिल्म ‘गुना’ के उनके गाने ‘कनमनी अनबोडु’ के अनधिकृत उपयोग के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।

इलैयाराजा के कानूनी सलाहकार ए. अन्नादुरई ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जब किसी का एक फिल्म के गाने को दूसरी फिल्म में इस्तेमाल किया जाता है तो उसे कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है और अनुमति लेनी पड़ती है।

नोटिस में कहा गया है कि यह कानून की स्थापित स्थिति है कि जब कोई व्यक्ति व्यावसायिक लाभ के लिए ऐसे मूल संगीत कार्यों का उपयोग करता है, तो ऐसे में व्यक्ति लेखक/मालिक से आवश्यक और उचित अनुमति/लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।

अन्नादुरई ने कहा कि इस मामले में, गाने के मालिक इलैयाराजा हैं और ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ ने उनकी सहमति या रॉयल्टी या लाइसेंस शुल्क के भुगतान के बिना उनके गाने का इस्तेमाल किया है।

‘मंजुम्मेल बॉयज़’ के निर्माता सौबिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी हैं।

दो मई को इलैयाराजा ने अभिनेता रजनीकांत की आगामी फिल्‍म ‘कुली’ के निर्माताओं को भी नोटिस भेजा है। इस फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स हैं और फिल्म में 1983 में आई तमिल फिल्म ‘थंगा मगन’ से ‘वा वा पक्कम वा’ गीत का इस्तेमाल किया गया है। यह गीत भी इलैयाराजा का है।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments