पणजी, आठ जून (भाषा) इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईयूएलईआर) का उद्घाटन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा गोवा में किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट -पर्ल फर्स्ट- की एक पहल है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति सूर्यकांत सम्मानित अतिथि होंगे।
उन्होंने कहा कि आईआईयूएलईआर देश में एक विश्व स्तरीय और अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय विधिक शिक्षा संस्थान है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के लिए गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा में भूमि का एक बड़ा टुकड़ा आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि बिट्स-पिलानी के गोवा परिसर के करीब सांकौले में इसका प्रारंभिक विश्व स्तरीय ट्रांजिट परिसर होगा जिसमें स्मार्ट कक्षाएं होंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें छात्रों एवं शिक्षकों के लिए एक वैश्विक मानक पुस्तकालय और वातानुकूलित कमरे, स्विमिंग पूल, जिम आदि की सुविधा और सुरक्षा के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित आवासीय सुविधा होगी।’’
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.